वानी

Add To collaction

पहली मुलाकात

इस महीने मे कुछ खास था,
उस वक़्त जब हम पहली बार मिले थे,
कितना खूबसूरत था ना वो हमारा साथ
हमारा वो बेवजह लड़ना
उस लडाई मे अपना प्यार जताना
कितना कुछ हमारे पास था
सब कुछ कितना सुकून था
आज फिर वही महिना है
जिसने दिया तो बहुत कुछ था लेकिन छीन सबकुछ लिया
इसी जालिम December ने
लेकिन फिर भी ना वक़्त बदला ना वो एहसास बदला
ना तेरी यादें बदली और ना ही मै बदला
बदला है तो बस साल लेकिन वो महिना ना बदला
इस महीने मे आज सब खाक है जिस महीने मे सब कुछ साथ था
उस वक़्त जब तु मेरे साथ था
तु मेरे साथ था
तु मेरे साथ था


वानी...

   8
1 Comments

Sachin dev

14-Apr-2023 05:03 PM

Nice

Reply